जबलपुर : भीड़ में कार घुसाने पर अड़े भाजपा नेता और पुलिस में विवाद, कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : भीड़ में कार घुसाने पर अड़े भाजपा नेता और पुलिस में विवाद, कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना


जबलपुर, 8 अक्टूबर (हि.स.)। लॉर्डगंज थाना अंतर्गत आग चौक पर भीड़ में कार घुसाने पर आमादा भाजपा के नगर मंत्री को वहां तैनात एएसआई और अन्य पुलिसकर्मियों ने रोका तो विवाद हो गया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने एएसआई पर गाली गलौज का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि नवरात्रि की भीड़ को देखते हुए चार पहिया वाहनों को रोकने बेरिकेड्स लगाए थे , जहां भाजपा नेता जबरदस्ती घुस रहे थे। उन्हें रोकने पर उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मामले को लेकर देर रात कार्यकर्ताओं ने लार्डगंज थाने का घेराव कर दिया। कार्यकर्ता पुलिस कर्मी को लाइन अटैच करने की मांग पर अड़े रहे।

बताया जाता है कि नगर मंत्री कुंडल राव के साथ पुलिस कर्मियों का वाद विवाद हुआ था। कल रात एएसआई मनोज गोस्वामी और रमेश राय से उनका विवाद हुआ था। मामले को देखते हुए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच कर कारवाई का आश्वासन दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story