जबलपुर : पड़ोसी की दीवार गिरने से दिव्यांग की मौत
जबलपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। ग्वारीघाट थाना अंतर्गत नर्मदा नगर में एक दीवार गिरने से एक दिव्यांग की मौत हो गई है । देर रात नर्मदा नगर में मोहन ठाकुर नामक व्यक्ति के ऊपर पड़ोसी की निर्माणाधीन दीवार गिर गई। दीवार गिरने से मोहन ठाकुर का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया एवं वे स्वयं इस मलबे में दब गए। घटना की जानकारी लगने पर क्षेत्रीय लोगों ने मलबे को अलग कर मोहन ठाकुर को निकाला परंतु तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मेडिकल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही जानकारी मिली है कि दिव्यांग मोहन ठाकुर के परिजन शहर से बाहर गए हुए हैं पुलिस ने उनको सूचना दे दी है ।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।