जबलपुर: दिव्यांगजनों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

जबलपुर: दिव्यांगजनों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: दिव्यांगजनों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ


जबलपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य श्रीराम मंदिर के शुभारंभ की बेला पर शनिवार को ग्वारीघाट में माँ नर्मदा के पावन तट पर स्थित साकेत धाम में दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और संगीत के साथ राम भजनों की प्रस्तुति दी गई ।

साकेतधाम के संस्थापक पूज्य स्वामी गिरीशानन्द जी सरस्वती के सान्निध्य में आयोजित हनुमान चालीसा और राम भजनों की प्रस्तुति के इस कार्यक्रम में निःशक्तजन आयुक्त मध्यप्रदेश संदीप रजक भी मौजूद थे । इस आयोजन में दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों ने ब्रेललिपि में उकेरे गये शब्दों के सहारे और संगीत के साथ एक सुर में रामभजनों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां दी । दिव्यांगजनों द्वारा शुरुआत हनुमान चालीसा के पाठ से की गई । इस दिव्य आयोजन में नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड स्कूल, राज्य दिव्यांगजन कल्याण संस्थान एवं वंदन पुनर्वास संस्थान के दिव्यांगजनों ने सहभागिता दी । कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह ,शिवेंद्र सिंह परिहार, नितिन भाटिया, दृष्टि बाधित विद्यालय के प्राचार्य सुरेश यादव, शिव शंकर कपूर, राजेंद्र झरिया आदि मौजूद थे ।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story