सागरः घर में नल से जल पहुंचने से दिव्यांग जशोदा की जिंदगी हुई आसान

WhatsApp Channel Join Now
सागरः घर में नल से जल पहुंचने से दिव्यांग जशोदा की जिंदगी हुई आसान


भोपाल, 2 सितंबर (हि,स.)। पैरों से दिव्यांग जशोदा अहिरवार सामान्य रूप से चलने फिरने में असमर्थ हैं। उन्हें घर के विभिन्न कार्यों के लिए पानी के लिये घर के अन्य सदस्यों पर निर्भर रहना पड़ता था। हर दिन सुबह होते ही पानी लाने की समस्या से जूझना पड़ता था। अब घर में ही नल से जल आने पर उनके जीवन में नया सबेरा हुआ है। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने सोमवार को दी।

सागर जिले ग्राम नयाखेड़ा की निवासी जशोदा अहिरवार कहती है कि पैरों से दिव्यांग होने के कारण वो दूर स्थित जलस्त्रोतों से पानी लाने में असमर्थ थीं। सरकार की योजना से अब जल खुद मेरे घर पहुंच गया है। जिससे मेरा जीवन आसान हो गया है। घर के अन्य सदस्यों से पानी लाने के लिये बार-बार नहीं बोलना पड़ता। साथ ही शुद्ध पेयजल मिलने से बारिश में होने वाली बीमारियों से भी निजात मिली है। जशोदा कहती है कि घर में ही स्वच्छ पेयजल मिलने से समय की बचत हो रही है। बचे हुए समय का सदुपयोग अन्य कार्यों में करती हूँ। मन में एक सुकून है कि हम स्वच्छ पेयजल पी रहे हैं। अब इससे कई बीमारियों से हमें निजात मिलेगी। साथ ही बीमारियों पर होने वाले खर्च भी रूकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story