डिंडोरी: 6 साल की बच्ची और नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म, बच्ची की हालत गंभीर
डिंडोरी, 7 अक्टूबर (हि.स.)। डिंडौरी में हैवानियन के साथ रेप के दो मामले सामने आए हैं। घर में खेल रही 6 साल की बच्ची से पड़ोसी ने दुष्कर्म किया। वहीं, रविवार शाम को नर्सिंग छात्रा को अगवा कर आरोपितों ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद छात्रा नदी किनारे बेहोशी की हालत में मिली। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सबसे प्रमुख यह है कि जिस 6 साल की जिस बच्ची से पड़ोसी ने रेप किया उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका इलाज जबलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है।
सोमवार को शहपुरा थाना के टीआई शिवलाल मरकाम ने बताया कि शहपुरा थाना क्षेत्र में 6 साल की बच्ची अपने नाना-नानी के यहां गांव आई थी। माता-पिता शहपुरा में रहते हैं। रविवार सुबह करीब 10 बजे बच्ची घर के अंदर खेल रही थी। नानी घर के पीछे गोबर डाल रही थी। नाना किसी काम से बाहर गए थे। इसी दौरान आरोपित घर के अंदर घुसा और मुंह दबाकर मासूम के साथ गंदा काम किया। इसके बाद बच्ची को दरवाजे के पास बदहवास हालत में छोडक़र भाग निकला। पड़ोस की लडक़ी ने जब उसे देखा, तो नानी को बुलाया। नानी पहुंची, तो बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था। दर्द से तड़पती बच्ची ने नानी को आपबीती बताई। शोर सुनकर गांव वाले भी इकट्ठा हो गए। इसके बाद नानी उसे शहपुरा थाने लेकर पहुंची। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद बच्ची को डिंडौरी जिला अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत होने पर डॉक्टरों ने बच्ची को जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया है। आरोपित पेशे से मजदूर है। बताया जाता है कि पड़ोस में रहने के कारण बच्ची आरोपित को चाचा कहकर बुलाती थी।
नर्सिंग की छात्रा बेहोश मिली
वही डिंडौरी सिटी कोतवाली टीआई गिरवर उईके ने बताया कि रविवार शाम करीब 7.30 बजे डायल 100 को सूचना मिली कि नर्मदा किनारे छात्रा बेहोश पड़ी है। टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के बाद उसे होश आया। 20 साल की छात्रा ने पुलिस को बताया कि शाम को पड़ो में रहने वाले चंद्रकांत मरावी (25) और राजकुमार (27) ने बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले गए थे। वहां आरोपित चंद्रकांत ने मारपीट की। उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद जब भागने लगी तो रास्ते में अज्ञात बदमाश ने भी उसे रोक कर दुष्कर्म की कोशिश की। छात्रा वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके बाद आरोपित उसे वहीं छोड़कर भाग गया। गांव वालों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ रात करीब 11 बजे केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/पियूष
...............
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।