एलन मस्क के ईवीएम वाले बयान पर दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह का पलटवार, बोले- वह कोई तोप है क्या?
भोपाल, 18 जून (हि.स.)। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के सीईओ एलन मस्क के बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि एलन मस्क ने सवाल उठाए हैं, तो एलन मस्क कोई तोप है क्या? हिंदुस्तान की एक प्रणाली है और अगर कुछ कमी है तो उसे हम देखेंगे।
लक्ष्मण सिंह ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने ईवीएम का समर्थन करते हुए कहा कि ये हमारी बात है, एलन मस्क कौन है? कोई विदेशी धनवान एक बयान दे देता है तो भूचाल आ जाता है। अरे, हमारी अपनी व्यवस्था है। अगर ईवीएम में कोई कमी भी होगी, तो सुधारेगा कौन? एलन मस्क सुधरेगा! सुधारेंगे तो हम ही।
लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी द्वारा मस्क का समर्थन करने पर कहा कि अब उन्होंने क्यों किया है, उनसे पूछिए। मेरा ये कहना है कि हमें अपने देश की चुनाव संस्थाओं पर, अपनी प्रजातंत्र की संस्थाओं पर, सरकारी मशीनरी पर विश्वास करना पड़ेगा। चाहे कोई सरकार हो। हमारी सरकार रहती है सब ठीक है, हमारी सरकार नहीं रहती तो सब गलत है। ये सोचना भी गलत है।
उन्होंने मप्र कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की बात पर कहा कि कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ही रहेंगे और रहना चाहिए। हमारा उनसे यही कहना है कि समितियों के माध्यम से वह पार्टी को चलाएं। बूथ लेवल से लेकर प्रदेश लेवल तक, जिले में, ब्लॉक में समितियां बनाएं। जितने कार्यकर्ता और नेता घर बैठे हैं, उन सबको संगठन में शामिल करें। ऐसा नहीं चलेगा कि ये मेरे पांच लोग हैं, दस लोग हैं, हम सब कर लेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के मोदी सरकार के पास बहुमत नहीं है- वाले बयान पर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि खड़गे जी बहुत वरिष्ठ नेता हैं। मैं उनके बारे में ज्यादा कुछ बोलूंगा तो मुझे पार्टी से भगा देंगे, फिर मैं कहां जाऊंगा?
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।