दिग्विजय के संघ को लेकर बिगड़े बोल : सरस्वती शिशु मंदिर से ही शुरू हो जाता है जहर घोलने का काम
जबलपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का विवादों से नाता रहा है, अपने राजनैतिक जीवन मे वे शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को कोसते रहे हैं । इस बार उनने फिर सबह पर निशाना साधते हुये बयान दिया है। उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर की आड़ लेकर बोला है। दिग्विजय ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर से ही जहर घोलने का काम शुरू होता है। उन्होंने कहा कि आरएसएस से जुड़े संगठन माइंड गेम खेलते हैं।
युवक कांग्रेस के कार्यक्रम में पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा, “सरस्वती शिशु मंदिर से जहर घोलने का काम करते हैं। उन्होंने कहा दिमाग में घोले गये जहर को निकालना आसान नहीं है.” उन्होंने युवा कांग्रेस के मंच पर दिग्विजय सिंह ने आरएसएस के खिलाफ लड़ाई में जीत का मंत्र भी दिया।
दिग्विजय ने कहा NEET और नर्सिंग घोटाले में प्रभावित 85 से 90% युवा हिंदू है। पूर्व सीएम ने कहा कि संघ और संगठन से जीतना है तो उनकी तरह ही काम करना होगा। संघियों से लड़ना है तो संघियों को उन्हीं की तरह से मारो। पहले संगठन मजबूत करो फिर आंदोलन करो। उन्होंने कार्यकर्ताओं की पाठशाला लगाई।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।