लोकसभा चुनावः दिग्विजय सिंह की भावुक अपील, बोले- यह मेरे जीवन का आखिरी चुनाव
भोपाल, 5 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों में मंगलवार, 07 मई को मतदान होना है। इसमें राजगढ़ लोकसभा सीट भी शामिल है। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजिय सिंह मैदान में हैं। राघौगढ़ के महाराज की प्रतिष्ठा अपने ही गढ़ में दांव पर है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भावुक अपील करते हुए कहा है कि यह मेरे जीवन का आखिरी चुनाव है।
दिग्विजय सिंह ने रविवार को अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने जीवन से जुड़ी हुई एक भावनात्मक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्हें कॉलेज के समय में मिले एक सबक का जिक्र किया गया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि मैं जब मेरे पिता जी के देहांत के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर राघौगढ़ आकर रहने लगा, तब मुझे राघौगढ़ के बुजुर्ग नगर सेठ कस्तूरचंद कठारी मिलने आए। तब उन्होंने मुझे एक सीख दी। वह यह थी। उन्होंने कहा “राजा साहब हर व्यक्ति के जीवन का लक्ष्य हिंदी की बारह खड़ी के अनुसार होता है। ‘क’ से कमाओ- इतना कमाओ कि आपके परिवार को कमा कर ‘ख’ से खिला सकें। ‘ग’ से गहना - जो बचत हो उससे गहना बनाओ। ‘घ’ से घर - गहना ख़रीद कर बचत से घर बनाओ। ‘ङ’ से नाम- घर बनाने के बाद अगर बचत हो तो नाम कमाओ। उन्होंने कहा कि आप भाग्यशाली हो आपको खाने की कमी नहीं गहनों की कमी घर की कमी नहीं बस अब ‘आप नाम कमाओ’। मैंने अपने 50 वर्षों के राजनीतिक जीवन में बस यही करने का प्रयास किया है। उसमें मैं कितना सफल हुआ, इसका आकलन मैं स्वयं नहीं कर सकता, केवल आम लोग ही कर सकते हैं। यह मेरे जीवन का आख़री चुनाव है और आप यह तय करेंगे कि मैं इसमें कितना सफल हुआ।
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह राजगढ़ से पूर्व में भी दो बार सांसद रह चुके हैं और तभी से राजगढ़ उनका गढ़ माना जाता है। दिग्विजय सिंह के चुनावी मैदान में उतरने के बाद से ही भाजपा के लिए यह सीट अहम बन गई है। यहां से भाजपा ने मौजूदा सांसद रोडमल नागर को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला दिग्विजय सिंह से होना है। दोनों ही पार्टियों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।