इंदौरः कलेक्टर शिवम वर्मा की नेक कार्य में गरिमामयी सहभागिता, स्कूली बच्चों को किये स्वेटर वितरित

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः कलेक्टर शिवम वर्मा की नेक कार्य में गरिमामयी सहभागिता, स्कूली बच्चों को किये स्वेटर वितरित


- तीन और स्कूलों में बच्चों को दिए जाएंगे स्वेटर

इंदौर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में एकीकृत पाठशाला, शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 22 (सीआरपी लाइन) में शुक्रवार को स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रेरक सामाजिक पहल में कलेक्टर शिवम वर्मा ने सहभागिता करते हुए बच्चों को स्वेटर वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम समाजसेवी डॉ. प्रेमकुमारी नाहटा की प्रेरणा से सेवानिवृत्त चिकित्सकों के समूह द्वारा आयोजित किया गया। स्वेटर वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि बच्चे नियमित रूप से स्कूल जाए। ठंड से प्रभावित नहीं हो और ठंड के कारण कोई भी बच्चा स्कूल की छुट्टी नहीं करें। समाज सेवा की यह पहल विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण है।

इस अवसर पर कलेक्टर वर्मा ने स्कूली बच्चों से सीधा संवाद किया। बच्चों से कहा कि वे नियमित रूप से स्कूल जाए। पढ़े, लिखे, उन्नति करें और बड़े व्यक्ति बने। उन्होंने बच्चों से शैक्षणिक विषयों और पाठ्यक्रमों की रूचि के बारे में भी जाना। उन्होंने बच्चों से उनके भविष्य और कैरियर के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर वर्मा ने विद्यालय में एक्टिविटी रूम विकसित करने की योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए, ताकि बच्चों में रचनात्मकता, नवाचार और सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. प्रेमकुमारी नाहटा, डॉ. मुक्ता जैन, डॉ. हेमंत जैन, उर्मिला काकड़िया, डॉ. अतुल नाहटा, डॉ. जयश्री नाहटा सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे। डॉ. हेमन्त जैन ने कहा कि शैक्षणिक सत्र के दौरान किसी भी विद्यार्थी को ठंड का सामना न करना पड़े, इसी उद्देश्य से सभी बच्चों को स्वेटर प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम तीन और अन्य स्कूलों में भी आयोजित किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story