जबलपुर के कुंडम क्षेत्र में फैला डायरिया इसके पहले सिहोरा में फैला था संक्रमण

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर के कुंडम क्षेत्र में फैला डायरिया इसके पहले सिहोरा में फैला था संक्रमण


जबलपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। कुंडम तहसील के हांडी पानी गांव में डायरिया और संक्रमण फैलने से बीते 24 घंटे में 2 साल के बच्चे सहित तीन लोग की मौत हो गयी है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों के बीमार होने के जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग के अमले सहित प्रशासनिक अधिकारी और विधायक संतोष बरकड़े भी गांव पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार गांव के कुएं और हैंडपंप का दूषित पानी पीने से यह ग्रामीण बीमार हुए है, सभी बीमार लोगों को इलाज के लिए कुंडम स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाकर इलाज करना भी शुरू कर दिया है,पीएचई विभाग ने पानी का सैंपल लिया है। डायरिया फैलने से 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला कपूरी बाई और फिफरी गाँव से आये 2 साल के बच्चे की गांव में मौत हो गई थी तो इलाज के दौरान 50 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया ।

मामले के सम्बन्ध में बताया जाता है कि अचानक ग्रामीणों के बीमार होने का सिलसिला शुरू हुआ एक के बाद एक कई परिवार के लोगों को उल्टी दस्त की शिकायतें होने लगी। गांव के दर्जनों परिवार के सदस्य उल्टी दस्त की शिकायत के साथ ही बीमार पड़ गए। सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा के अनुसार बीएमओ को निर्देश दिए गए है कि टीम 24 घंटे शिविर लगाकर गांव में बीमार ग्रामीणों का इलाज किया जाए। गांव से कुल 39 लोगों के दस्त से पीड़ित होने की जानकारी अब तक प्राप्त हुई थी। जिसमें से 6 लोगों को कुंडम अस्पताल में भर्ती किया गया था इसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के कारण उसे जबलपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया था पर उसकी मृत्यु हो गई है। इसके अलावा अन्य पांच मरीज स्वस्थ हैं और उसमें से दो मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर भी जा चुके हैं। अन्य बीमारों की स्थिति कंट्रोल में है और उन्हें घर पर ही इलाज मुहैया कराया जा रहा है। गांव में डॉक्टरों सहित CHO, ANM आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को दवाई भी उपलब्ध करा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story