धार: दो बाइकों की आमने सामने से जोरदार टक्कर, दो की मौत

WhatsApp Channel Join Now
धार: दो बाइकों की आमने सामने से जोरदार टक्कर, दो की मौत


धार, 29 नवंबर (हि.स.)। जिले के बदनावर में मंगलवार देर रात दो बाइकों की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी अनुसार हादसा बदनावर कानवन मांगोद मार्ग की है। ग्राम बिडवाल से पहले बिलकेश्वर महादेव मंदिर के पास मंगलवार रात को दो बाइक की आमने सामने से भीषण टक्कर हो गई। दर्दनाक हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं चार लोग घायल हुए है। मृतकों की पहचान जयराम पुत्र पप्पू भील (20) निवासी चोटिया बालोद दसाई और मगन पुत्र शंभू भील (25) निवासी ग्राम पटोलिया बरमंडल के रूप में हुई है। वहीं घनश्याम पुत्र मुकेश भील (18) निवासी चोटिया बालोद और भेरूलाल पुत्र जगदीश भील (22) निवासी पटोलिया घायल हुए हैं। घनश्याम की हालत नाजुक है। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story