धारः भोजशाला में हजारों की संख्या में हिंदू समाज के सत्याग्रही पहुंचे, पूजा अर्चना की

WhatsApp Channel Join Now
धारः भोजशाला में हजारों की संख्या में हिंदू समाज के सत्याग्रही पहुंचे, पूजा अर्चना की


धारः भोजशाला में हजारों की संख्या में हिंदू समाज के सत्याग्रही पहुंचे, पूजा अर्चना की


धार, 20 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार की भोजशाला में प्रति मंगलवार को होने वाले सत्याग्रह के तहत आज हजारों की संख्या में सर्व हिन्दू समाज के व्यक्ति शामिल हुए। शुक्रवार को आने वाली बसंत पंचमी से पहले आज बड़ी संख्या में सर्व हिन्दू का पहुंचना शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा गया।

मंगलवार को धार की भोजशाला में बसंत पंचमी से पहले माहौल में काफी सरगर्मी है। हिंदू समाज में आज मंगलवार को भारी उत्साह देखागया जहां बसंत पंचमी (23 जनवरी) से ठीक पहले पड़ने वाले इस मंगलवार को हजारों की संख्या में हिन्दू श्रद्धालु और संगठन के कार्यकर्ता भोजशाला पहुंचे। श्रद्धालु सुबह से ही भोजशाला परिसर में पहुंचना शुरू हो चुके थे सभी ने सत्याग्रह, हवन-पूजन के साथ सुंदरकांड का सामूहिक पाठ भी किया। इसअवसर पर संत श्री कृष्ण गोपाल दास जी महाराज एवं राष्ट्रीय बलाई समाज अध्यक्ष मोहन परमार बतौर अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अखंड पूजा अर्चना ही हमारा मुख्य संकल्प है।

ज्ञात रहे कि आने वाली 23 जनवरी शुक्रवार को बसंत पंचमी पर हिन्दू पक्ष और भोज उत्सव समिति का कहना है कि वे इस बार बसंत पंचमी पर सूर्योदय से सूर्यास्त तक ‘अखंड पूजा’ करेंगे। आज के सत्याग्रह के माध्यम से उन्होंने प्रशासन को अपनी इस मांग के प्रति दृढ़ता दिखाई है। वही मुस्लिम समाज सांकेतिक नमाज पर अपनी सहमति दिखा रहा है।

मंगलवार की भारी जन समुदाय की उपस्थित को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा बढ़ा दी थी। धार शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इस बीच, हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर 23 जनवरी को जुमे की नमाज पर रोक लगाने और हिन्दुओं को विशेष रूप से अखंड पूजा की अनुमति देने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi

Share this story