मप्र के धार में बेकाबू कार सड़क किनारे खड़े भारी वाहन से टकराई, चार युवकों की मौत

WhatsApp Channel Join Now

धार, 28 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले में तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम बलगांवड़ी में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार सडक किनारे खड़े एक अज्ञान वाहन में जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार चार युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

तिरला थाना के अनुसार, हादसा इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर सोमवार सुबह करीब 6 बजे हुआ। यहां झाबुआ से शादी समारोह में शामिल होकर युवक धार जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान ग्राम बलगांवडी स्थित प्रिंस होटल के पास कार क्रमांक एमपी-45, जेडए-2571 की किसी भारी वाहन से टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। साथ ही इसमें बैठे हुए चारों युवाओं की मौत हो गई। इनके शवों को निकालने के लिए पुलिस व ग्रामीणों को काफी मशक्कत करना पड़ी। जिस वाहन से कार टकराई थी। उसका अभी पता नहीं चल पाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story