सागर के ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान हादसे का शिकार, पायलट घायल
सागर, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित ढाना हवाई पट्टी पर एक इंजन का छोटा ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया, जब वह रनवे पर उतर रहा था। यह विमान चार्म्स एविएशन का बताया जा रहा है।
घटना बुधवार को दोपहर करीब पौने दो बजे की है।
जब यह हादसा हुआ उस दौरान जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी वहीं मौजूद थे। यह सभी अधिकारी बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर सड़क दुर्घटना में घायल एक पुलिस कर्मचारियों को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजने गए थे। एयर एंबुलेंस के निकलने के बाद हवाई पट्टी के भीतर ही यह विमान प्रशिक्षण पायलट के नियंत्रण से बाहर हो गया जिसकी चलते यह हादसा हुआ।
प्रारंभिक सूचना में पायलट के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। इस हादसे में ट्रेनिंग विमान क्षतिग्रस्त हुआ है। विमान में दो पायलट सवार थे। चार्म्स एवियशन अकादमी तथा प्रशासन के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विष्णु सोनी
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा

