देवास: नर्मदा नदी में महिला ने लगाई छलांग, नाविक ने सकुशल बाहर निकाला

WhatsApp Channel Join Now
देवास: नर्मदा नदी में महिला ने लगाई छलांग, नाविक ने सकुशल बाहर निकाला


देवास, 27 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के देवास जिले में नेमावर स्थित नर्मदा नदी के पुराने पुल से शनिवार को एक महिला नदी में छलांग लगा दी। जिस समय महिला ने नदी में छलांग लगाई, उसी के समीप एक नाविक नाव के साथ पहले से मौजूद था। उसने तुरंत नदी में कूदकर डूब रही महिला को बचा लिया। इसके बाद नाव की मदद से महिला को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया। सूचना मिलने के बाद नेमावर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ की गई। महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला शनिवार सुबह पुल पर आई और नदी में कूद गई। संयाेग से उस समय नाविक प्रेमलाल केवट निवासी नेमावर अपनी नाव के साथ पास में ही माैजूद था। उसने तुरंत महिला काे पानी से बाहर निकाल लिया था। उधर नेमावर थाने के एसआई विजय सिंह बैस ने बताया नदी में कूदने से महिला को किसी प्रकार की चोट या अन्य समस्या नहीं है, प्रारंभिक जांच में उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं होना सामने आया है। पुलिस ने स्वजनों को बुलवाकर महिला को उनके सुपुर्द कर दिया। स्वजनों को उसका ध्यान रखने व अकेले कहीं नहीं जाने देने संबंधी समझाइश दी गई है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही शुक्रवार को पुराने पुल से ही हरदा जिले के छोटी हरदा निवासी एक युवक ने छलांग लगा दी थी, डूबने से उसकी मौत हो गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story