जबलपुरः मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
जबलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार नर्मदा के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा। सुबह कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाना शुरू कर दिया था। स्थानीय ग्वारीघाट तिलवाराघाट भेड़ाघाट लमहेताघाट सहित कई घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर लोगों ने दान कर पुण्य लाभ कमाया।
जिले में मकरसंक्रांति का त्यौहार दो दिन का मनाया जा रहा है। सोमवार को भी मकर संक्रांति का त्यौहार है। विभिन्न पंडितों के मताअनुसार 14और15 दोनों दिन पुन्य देने वाले हैं| मकरसंक्रांति के त्यौहार को लेकर पौराणिक मान्यता में सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं इसीलिए इस दिन दान स्नान आदि का बहुत महत्व है| पुराणों के अनुसार खिचड़ी तेल वस्त्र आदि का दान इस दिन अनेक पुण्य प्रदान करता है| बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने को लेकर जिला प्रशासन में भारी तैयारी कर रखी थी| जहां घाटों पर होमगार्ड के जवान तैनात थे वही होमगार्ड के साथ कुछ कुशल तैराकों को भी तैयार करके रखा था| पुलिस ने घाट पर जाने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग कर रखी थी ताकि वाहनों के अधिक पहुंचने से असुविधा न हो| लगभग 300 से ज्यादा पुलिस बल इस कार्य में तैनात किया गया था | आला अधिकारी होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम के साथ घाटों पर स्वयं मौजूद रहे | स्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने एवं अन्य कठिनाइयों के लिए आगाह किया जा रहा था|
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।