जबलपुर : नर्मदा में बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

जबलपुर : नर्मदा में बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : नर्मदा में बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी


जबलपुर , 23 मई (हि.स.) बुद्ध पूर्णिमा जिसे वैशाख मास की पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है के पावनअवसर पर नर्मदा तटों जिनमे ग्वारीघाट,भेडाघाट,तिलवारा घाट,ल्म्हेताघाटआदि शामिल है,पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर श्रद्धालु सुबह से ही पवित्र नदी में स्नान करने और दान करने के लिए पहुंचे। आज के दिन पवित्र नर्मदा नदी में स्नान करने का विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और चंद्रमा से जुड़ी सभी परेशानियां दूर होती हैं। श्रद्धालु नर्मदा तटों पर स्नान करने के बाद दान-पुण्य करते हैं और भगवान शिव को जलमग्न कर उनकी पूजा-अर्चना करते हैं।

गुरूवार को सुबह से ही नर्मदा तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई थी। लोग परिवार के साथ स्नान करने आए और पूजा-अर्चना कर अपने कष्टों से मुक्ति पाने की कामना की। घाट पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बुद्ध पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर नर्मदा तटों पर उमड़ी भीड़ और श्रद्धालुओं के उत्साह ने इस दिन को और भी विशेष बना दिया। इस पावन दिन पर स्नान और दान की परंपराओं का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था और भक्ति को प्रकट किया। बुद्ध पूर्णिमा का विशेष महत्व है क्योंकि इस दिन अनेक पवित्र घटनाएं घटी थीं। मान्यता है कि वैशाख की पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु ने कच्छप अवतार लिया था। इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था, और इसी दिन उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी एवं निर्वाण भी प्राप्त हुआ था। इस वजह से इस दिन को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story