मप्रः गुरु पूर्णिमा पर धूनी वाले दादाजी दरबार में उमड़े श्रद्धालु, कुबेरेश्वरधाम और बागेश्वर धाम में लगी भीड़
भोपाल, 21 जुलाई (हि.स.)। देशभर में रविवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में भी सुबह से ही लोग जहां अपने गुरुओं को नमन कर आशीर्वाद ले रहे हैं, तो वहीं संत-महात्माओं के दर्शन करने के लिए भी पहुंच रहे हैं। खंडवा में प्रसिद्ध संत धूनीवाले दादा जी के दरबार में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है। दादाजी की समाधि पर मत्था टेककर शिष्य धूनीमाई में आहूति दे रहे हैं। वहीं, सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा पर एक दिवसीय दीक्षा समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जबकि बागेश्वरधाम में भी दर्शन के लिए सुबह से भीड़ उमड़ रही है।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर खंडवा में अवधूत संत धूनीवाले दादाजी की समाधि पर शीश नवाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यहां शनिवार से ही पूर्णिमा तिथि शुरू होने पर कल भी यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दादाजी दरबार पहुंचे। देर रात तक समाधि पर करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए थे। यहां रात 7:30 बजे जब उत्सव की महाआरती हुई तो आकर्षक विद्युत सज्जा के बीच श्रीदादाजी दरबार भीड़ से पट गया। भज लो दादाजी का नाम भज लो हरिहरजी का नाम के जयकारे से दरबार गूंज उठा। रात 12 बजे धूनीमाई में सूखे मेवे का हवन हुआ। रात में नीमगांव के श्रद्धालुओं ने मशाल जुलूस निकालकर मंदिर की परिक्रमा की।
रविवार को भी सुबह से यहां श्रद्धालुओं की भीड़ रही है। समाधि पर मालपुआ और अन्य व्यंजनों का विशेष भोग लगाया गया। यहां महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, सहित अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालु सुबह से ही समाधि दर्शन के लिए आतुर नजर आए। दादाजी दरबार में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की भीड़ से शहर की सड़कें पट गईं। रेलवे स्टेशन से केवलराम चौराहा, बांबे बाजार, महात्मा गांधी मार्ग, नगर निगम चौराहा, जलेबी चौक, जय अंबे चौक, भवानी माता मंदिर मार्ग, पंधाना रोड, इंदौर रोड सहित दादाजी मंदिर पहुंच मार्गों पर भी भक्तों का हुजूम नजर आया।
दादाजी दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। पग-पग पर भक्तों को पानी से लेकर चाय-नाश्ता और भोजन तक उपलब्ध कराने के लिए शहरवासियों ने स्टाल लगा लिए। कहीं सब्जी-पूड़ी, जलेबी, आलू बड़ा, हलुआ, मिठाई तो कहीं पोहा, खिचड़ी, फलहारी मिक्चर, तक श्रद्धालुओं को परोसा जा रहा है। सुबह से शहर में भंडारों का आयोजन चल रहा है।
इधर, प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से गुरु दीक्षा लेने के लिए कुबेरेश्वरधाम में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर धाम में दर्शन किये। इसी तरह छतरपुर के बागेश्वरधाम में 22 जुलाई तक पांच दिवसीय महोत्सव मनाया जा रहा है। दतिया के पीठांबरा पीठ समेत प्रदेशभर में कई धार्मिक स्थान और चित्रकूट के गुरुकुलों में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है। उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार किया गया। मुख्य पुजारी पंडित रूपम व्यास ने मंत्रों के साथ बच्चों से स्लेट पूजन करा बच्चों को लिखना सिखाया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / उम्मेद सिंह रावत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।