उज्जैनः अयोध्या से महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने से मौत
उज्जैन, 1 जून (हि.स)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या से विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए उज्जैन आए एक श्रद्धालु की शनिवार को सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, अयोध्या निवासी 45 वर्षीय शिव शरण शुक्रवार को अपनी पत्नी आशा देवी और दो अन्य लोगों के साथ महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। शनिवार को सुबह सभी ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए। मंदिर परिसर से बाहर होते ही शिव शरण को चक्कर आ गए और वे गिर गए। उनके साथ आए लोग उन्हें महाकाल मंदिर के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन परिवार के लोग पोस्टमॉर्टम नहीं कराने के लिए अड़े रहे। बाज में पुलिस के समझाने पर वे मान गए। पुलिस का कहना है कि श्रद्धालु के निधन की वजह क्या है, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।