मप्र विस चुनाव: ग्रामीण क्षेत्र में विकास किया है और आगे भी करेंगे: नारायणसिंह पंवार

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनाव: ग्रामीण क्षेत्र में विकास किया है और आगे भी करेंगे: नारायणसिंह पंवार


राजगढ़, 3 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा क्षेत्र के गावों में लोगों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार ने विकास कार्य किए हैं, आगामी समय में भी कई विकास कार्य होंगे। मेरे विधायक कार्यकाल में गावों में मूलभूत सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के लिए कई विकास कार्य किए गए है, जो पूर्व में संभव नही हो सके थे।

यह बात ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नारायणसिंह पंवार ने शुक्रवार को गावों में जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होंने विकास कार्यों के साथ सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, सहित अन्य योजनाओं से लोगों का जीवन संवरेगा। पंवार ने सुठालिया नगर में जनसंपर्क के दौरान कहा कि मेरे विधायक कार्यकाल में सुठालिया नगर को तहसील का दर्जा, शासकीय महाविधालय की सौगात के अलावा करोड़ो रुपए के निर्माण कार्य कराए गए है।भाजपा प्रत्याशी श्री पंवार के पक्ष में सांसद रोडमल नागर ब्यावरा नगर के महाजनसंपर्क अभियान में शामिल रहे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, चहुंओर विकास हो रहा है। भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा चलाए जा रहे खाद्यान वितरण योजना, मुद्रा ऋण योजना सहित अन्य योजनाओं ने भारत के नागरिकों को बेहतर जीवन दिया है। पंवार ने ग्राम बरखेड़ा, तलावली, निवानिया, बेलास, धानियाखेड़ी, जेपला-जेपली सहित सुठालिया नगर के मधुसूदनगढ़ रोड़, लोधी मौहल्ला, गढ़ी मौहल्ला, परलापुर सहित अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी श्री पंवार का लोगों ने फूलमाला एवं साफा बांधकर सत्कार किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story