खंडवाः 18 साल से विधायक रहे देवेन्द्र वर्मा का टिकट कटने के बाद छलका दर्द
- समर्थकों के बीच पहुंचकर हुए भावुक, आंखों से टपक पड़े आंसू
खंडवा, 25 अक्टूबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के खंडवा में बीते 18 साल से विधायक रहे देवेंद्र वर्मा का टिकट काटकर इस बार पार्टी ने एक नए चेहरे को मैदान में उतारा है। टिकट कटने के बाद भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा बुधवार को पहली बार अपने समर्थकों के बीच पहुंचे। इस दौरान वे भावुक हो गए और फफक कर समर्थकों के बीच ही रोने लगे। उन्हें इस तरह रोते देख उनके समर्थकों ने उनके आंसू पोंछे और उनके समर्थन में नारे भी लगाए। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वे निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे, तो उन्होंने कहा कि अभी वे कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं।
देवेन्द्र वर्मा पिछले चार विधानसभा चुनावों में खंडवा सीट से लगातार जीतते आ रहे थे, लेकिन भाजपा ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया है। पार्टी ने उनके स्थान पर खंडवा से ही जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन तनवे को उम्मीदवार बनाया है। टिकट कटने के बाद देवेंद्र वर्मा बुधवार को पहली मर्तबा कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। वे यहां दशहरा मिलन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे तो वे भावुक हो गए। यही नही उन्हें इस अवस्था में देखकर उनके समर्थक भी उनकी आंखों से आंसू पोंछते नजर आए। इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।