सपनों, संकल्पों और भरोसे की यात्रा बनी विकसित भारत संकल्प यात्राः प्रतिमा बागरी
- सोहावल की विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुईं राज्यमंत्री
सतना, 25 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा ने देशवासियों के सपनों को साकार करने, संकल्पों को पूरा करने और भरोसे का बढ़ाने का काम किया है। जो कार्य कभी असंभव और दिव्य स्वप्न की तरह लगते थे, सरकार ने उन्हें पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिसके फलस्वरुप आज देश विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है।
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी गुरुवार को सोहावल विकासखंड की विकसित भारत संकल्प यात्रा के समापन शिविर को संबोधित कर रहीं थी। इस अवसर पर भारत सरकार के संयुक्त सचिव एवं सतना जिले की यात्रा के प्रभारी एनबीएस राजपूत, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, सीईओ जनपद प्रतिपाल बागरी, सरपंच राजाभइया चतुर्वेदी, जनपद सदस्य मितालिका सिंह, अशोक द्विवेदी, दिनेश तिवारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।
प्रतिमा बागरी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में अग्रणी बनकर उभरा है। आमजन को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की गई है। इसमें सरकार की सभी योजनायें एक ही छत के नीचे आमजनों के कल्याणार्थ उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र और राज्य की डबल इंजन वाली सरकार ने गरीब, मजदूर, किसान, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये काम किया है। निश्चित ही आने वाले समय में भारत एक नए स्वरूप में दिखेगा और देश की शक्ति से पूरा विश्व परिचित होगा। उन्होंने कहा कि पहले सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिये नागरिकों को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे। निरक्षर ग्रामीण सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिये बहुत परेशान होते थे। उनकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारम्भ की है। इस यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को उसकी पात्रता अनुसार योजना का लाभ दिलाना है।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के में हितलाभ वितरण किया। इसके साथ ही उपस्थित जन-प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों को वर्ष 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में उपस्थित संयुक्त सचिव और यात्रा के प्रभारी एनबीएस राजपूत ने उपस्थित जनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों और उसके लाभ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आमजनों को योजनाओं का सीधा लाभ देने विकसित भारत संकल्प यात्रा का क्रियान्वयन किया गया। यात्रा के माध्यम से शासन की योजनायें एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने का काम किया गया है।
जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजनों की कड़ी में गुरुवार को नागौद विकासखंड में तेन्दुनी, मोटवा, कल्पा, मझगवां विकासखंड में बरौं, प्रतापपुर तथा रामपुर बघेलान विकासखंड में ग्राम गौहारी में शिविर संपन्न हुये।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।