सबके सहयोग से सतना जिले का करेंगे विकासः राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी
- राज्यमंत्री ने जिले के विभाग प्रमुख अधिकारियों की ली बैठक, प्रगतिशील एवं प्रस्तावित विकास प्रोजेक्ट पर की चर्चा
सतना, 30 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश शासन की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने शनिवार को सर्किट हाउस में जिले के विभाग प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित परियोजना कार्य एवं सतना के विकास के प्रस्तावित प्रोजेक्ट पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सतना जिले के विकास का कार्य सब के सहयोग से किया जाएगा। नये वर्ष में सभी विभाग विकास के लक्ष्यों को निर्धारित कर उसे पूरा करने का संकल्प लें।
इस मौके पर प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ. परीक्षित झाडे, डीएफओ विपिन पटेल, अपर कलेक्टर ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीएम नीरज खरे, एसके गुप्ता, अधीक्षण यंत्री विद्युत जीडी त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन आर एस नट, आरआईएस अश्विनी जायसवाल, आरटीओ संजय श्रीवास्तव, आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, महाप्रबंधक पीएम जी एम वाय गणेश मिश्रा सहित नर्मदा घाटी विकास बाणसागर परियोजना सहित जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री बागरी ने कहा कि जिले में चल रहे विकास परियोजनाओं के कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किये जाये। जिन विभागों के प्रोजेक्ट स्वीकृत हेतु लंबित है अथवा क्रियान्वयन में शासन स्तर से किसी प्रकार का सहयोग अपेक्षित है। शासन स्तर पर आवश्यक पहल के लिए प्रस्तावों की जानकारी उन्हें प्रस्तुत करें। उन्होंने जिले में पेयजल की स्थिति जल जीवन मिशन के कार्यों, विद्युत आपूर्ति एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर एवं आवश्यक अधोसंरचनात्मक ज़रूरतें, खाद्यान्न वितरण एवं धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन उद्यानिकी, बाणसागर की नहरों से सिंचाई बरगी की दाई तट नहर और जल वितरिकाओं का निर्माण, विद्युत कंपनी की आरआरआरडीएस योजना के कार्य, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उद्यानिकी, मेडिकल कॉलेज में हॉस्पिटल की स्वीकृति, स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की पूर्ति तथा रैगांव विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की स्थिति की समीक्षा की।
बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत सतना बाणसागर ग्रामीण सामूहिक जल प्रदाय योजना में जल निगम के माध्यम से एल एण्ड टी कंपनी द्वारा 5 विकासखंडों में योजना क्रियान्वित की जा रही है। शेष तीन विकासखंडों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा रेट्रो फिटिंग और नवीन जल योजनाओं से हर घर पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। सतना बाणसागर समूह योजना फेज-2 में जिले के शेष तीन विकासखंडों के लिए भी नल जल योजना के कार्य प्रारंभ किये जा रहे हैं। फेस-टू में केईसी लिमिटेड कंपनी द्वारा योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बताया कि ग्रीष्मकाल में पेयजल की समुचित आपूर्ति के लिए 60 हजार मीटर राइजर पाइप के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 145 धान खरीदी केंद्र स्थापित होना है। जिनमें 139 धान खरीदी केंद्र स्थापित किये जा चुके हैं। उज्ज्वला योजना में कुल 5 लाख 78 हजार परिवारों में से 4 लाख 51 हजार 266 परिवारों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जिले में 87 हजार 304 कनेक्शन बचे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा में 1233 कनेक्शन दिए गए हैं।
आईटीआई के प्राचार्य ने बताया कि संस्थान के नए भवन के लिए 27 करोड़ रुपये लागत का प्रस्ताव भेजा गया है। मेडिकल कॉलेज के डीन अवतार सिंह ने मेडिकल कॉलेज से संलग्न हास्पिटल और बायपास से कनेक्ट करती हुई पृथक से सड़क के प्रस्ताव की जानकारी भी दी।
उप संचालक उद्यानिकी ने बताया कि संजय निकुंज नागौद के बीच से नागौद का बाईपास प्रस्तावित है। इसके बनने से नर्सरी प्रभावित होगी। नर्सरी के बाहर से बाईपास रोड निकालने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। बाणसागर के कार्यपालन यंत्री ने बताया की नहरों से सतना जिले में 45 हजार हेक्टेयर में जल सिंचन की क्षमता है। लेकिन 27 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में ही आसानी से सिंचाई हो पाती है। पूरी सिंचाई क्षमता 45 हजार हेक्टेयर में आसानी से सिंचन जल पहुंचने 135 करोड रुपये लागत के 11 प्राम्कलन प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए भेजे गए हैं।
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी में डॉक्टर की पद पूर्ति नागौद-सिंहपुर रोड पर खैरूआ सरकार मंदिर को जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरटीओ को निर्देशित किया कि हर यात्री वाहन का प्रत्येक जगह का किराया फिक्स करायें और बस तथा यात्री वाहनों में किराया सूची अनिवार्य रूप से लगवाये। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल की ऑटो वाहनों की पार्किंग भी सुव्यवस्थित करें।
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने किये खैरूआ सरकार स्वामी के दर्शन
इससे पहले राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी शनिवार को नागौद के समीप स्थित खैरूआ सरकार मंदिर पहुंची। उन्होंने खैरूआ सरकार स्वामी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों के जीवन में खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।