रॉबर्टसन लेक को रानीताल की तर्ज पर विकसित करें: कलेक्टर सक्सेना
जबलपुर, 4 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने रविवार को व्हीकल फैक्ट्री के अधिकारियों के साथ आईबी गेस्ट हाउस में इंटरेक्शन मीटिंग की। इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक संजीव कुमार भोला, महाप्रबंधक कमलेश कुमार, कार्य प्रबंधक गौरव दीक्षित, अनिल कुशवाहा, सुरक्षा अधिकारी कर्नल रूपिन्दर सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ सीपी गोहल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में व्हीकल फैक्ट्री के प्रोडक्शन, इनोवेशन, यातायात, लोक सुविधाएं, कौशल विकास, रोजगार, सुरक्षा व स्वास्थ्य आदि विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में सीजीएम भोला ने कहा कि अतिक्रमण रोकने और फैक्ट्री की सुरक्षा के लिये व्हीकल फैक्ट्री में समुचित रूप से बाउंड्रीवाल की आवश्यकता है। साथ ही कहा कि क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट व सर्विलांस कैमरा तथा निगरानी सेंटर बनाया जाये, जिससे अवांछित गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने कहा कि 300 एकड़ में फैले रॉबर्टसन लेक जिसे गोकलपुर तालाब के नाम से जानते हैं उसे विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। लेक के आस-पास के अतिक्रमण हटाकर विकसित किया जा सकता है और वाटर स्पोर्टस जैसी अन्य गतिविधियां करने से पर्यटन व रोजगार सृजन की दिशा में कुछ प्रभावी कार्य हो सकते हैं।
कलेक्टर सक्सेना ने रॉबर्टसन लेक का विजिट कर स्थितियों का जायजा लिया और अतिक्रमण को देखा। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से कहा कि रॉबर्टसन लेक को रानीताल की तर्ज पर विकसित करें। तालाब के विकास और अतिक्रमण रोकने की दिशा में प्रभावी कार्य कर क्षेत्र में जल आधारित खेल गतिविधियां करने और पर्यटन व रोजगार को बढ़ाने के लिये संबंधित अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। इस दौरान रांझी तहसीलदार राजीव मिश्रा भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।