धारः केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने जनसंवाद कार्यक्रम में नागरिकों से विस्तार पूर्वक चर्चा की
धार, 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के लोकसभा क्षेत्र धार–महू की सांसद एवं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर द्वारा आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सोमवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम दो सत्रों में संपन्न हुआ, जिसमें दूर-दूर से आए कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष महंत निलेश भारती विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय धार में सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर ने आमजन, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। इस दौरान क्षेत्र की जनसमस्याओं, विकास कार्यों की प्रगति, केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा स्थानीय आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
द्वितीय सत्र दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक सांसद जनसंवाद केंद्र, रोटरी क्लब के सामने स्थित कार्यालय पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर नागरिकों द्वारा व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए। जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य सहायता, सड़क निर्माण, आगजनी से हुए आर्थिक नुकसान, बिजली आपूर्ति संबंधी समस्याएं, बच्चों की गंभीर एवं लाइलाज बीमारियों हेतु सहायता, आंगनवाड़ी भवन निर्माण तथा कपास किसानों से जुड़ी समस्याओं के आवेदन मुख्य रूप से प्राप्त हुए।
ग्राम पंचायत केसरपुरा तेली के ग्राम रालामंडल के ग्रामीणों द्वारा नालावाड़ा तक के मार्ग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जोड़ने की महत्वपूर्ण मांग रखी गई। ग्रामीणों की इस आवश्यक मांग पर मंत्री महोदय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा की, जिसके परिणामस्वरूप उक्त सड़क मार्ग की स्वीकृति प्राप्त हो गई। सड़क की स्वीकृति से ग्रामवासियों में हर्ष का वातावरण है तथा क्षेत्र में आवागमन सुगम होने के साथ विकास को नई गति मिलेगी।
सावित्री ठाकुर ने प्राप्त सभी आवेदनों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा की एवं कई मामलों में मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आमजन की समस्याओं का शीघ्र निराकरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
धार लोकसभा क्षेत्र से लेकर भोपाल स्तर तक तथा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों के प्रमुख सचिवों से सीधा संवाद कर आमजन एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं के निवारण हेतु सार्थक पहल की गई।
सावित्री ठाकुर ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए जनसंवाद जैसे कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। आमजन की आवाज को सीधे सुनना, उनकी अपेक्षाओं को समझना तथा विकास कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाना ही इस पहल का मूल उद्देश्य है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि प्रत्येक समस्या का समाधान समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से किया जाएगा।
साथ ही जानकारी दी गई कि आगामी 7 जनवरी 2026 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशन में माननीय मंत्री महोदय दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहेंगे, जहां देशभर से आने वाले कार्यकर्ताओं एवं आमजन से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना जाएगा।
अंत में सावित्री ठाकुर ने क्षेत्र के समस्त नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनसंवाद कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता कर क्षेत्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। यह जनसंवाद कार्यक्रम जनप्रतिनिधि और जनता के बीच विश्वास, पारदर्शिता एवं सहभागिता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi

