ग्वालियरः प्रतिबंध के बावजूद नलकूप खनन करना भारी पड़ा, बोरिंग मशीन जब्त

ग्वालियरः प्रतिबंध के बावजूद नलकूप खनन करना भारी पड़ा, बोरिंग मशीन जब्त
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः प्रतिबंध के बावजूद नलकूप खनन करना भारी पड़ा, बोरिंग मशीन जब्त


- कानूनी कार्रवाई भी की गई

ग्वालियर, 28 अप्रैल (हि.स.)। जिले में नलकूप खनन पर प्रतिबंध के बावजूद बोरिंग की कोशिश करना मशीन मालिक व खनन कराने वाले को भारी पड़ा है। राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुँचकर बोरिंग मशीन जब्त कर ली है। साथ ही संबंधित के खिलाफ अन्य कानूनी कार्रवाई की गई है।

भितरवार एसडीएम डी एन सिंह ने रविवार को बताया कि गत दिवस भितरवार जनपद पंचायत के ग्राम किठोंदा में मशीन से नलकूप खनन शुरू करने की सूचना मिली थी। इस पर तत्काल कार्रवाई की गई। राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुँचकर बोरिंग मशीन को जब्त कर लिया। मशीन को पुलिस थाने की सुपुर्दगी में रखवाया गया है। ज्ञात हो कि गर्मी के मौसम में जल स्तर बनाए रखने के उद्देश्य से जिले में नलकूप खनन पर प्रतिबंध लागू है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story