रीवाः उप मुख्यमंत्री शुक्ल आज सिविल लाइन अटल पार्क का करेंगे लोकार्पण

WhatsApp Channel Join Now

रीवा, 3 अक्टूबर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल आज (गुरुवार को) सिविल लाइन रीवा में नवनिर्मित अटल पार्क का लोकार्पण करेंगे। इसका निर्माण मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा पुनर्घनत्वीकरण के तहत कराया गया है। समारोह की अध्यक्षता सांसद जनार्दन मिश्र करेंगे।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायकगण नागेन्द्र सिंह, दिव्यराज सिंह, नरेन्द्र प्रजापति तथा सिद्धार्थ तिवारी शामिल होंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद, कलेक्टर प्रतिभा पाल तथा पार्षद वार्ड क्रमांक 7 अर्चना शिवदत्त पाण्डेय भी शामिल होंगी। समारोह शाम 6 बजे आरंभ होगा। लोकार्पण समारोह में सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर एवं उनके साथी कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

सिविल लाइन कॉलोनी में 70 वर्ष पुराने 50 से ज्यादा खंडहर शासकीय भवन को गिरा कर करीब 10 एकड़ जमीन मुक्त की गई थी। इसी जमीन पर शहरवासियों के लिए एक व्यवस्थित और विशाल पार्क का निर्माण कराया गया है। पार्क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story