उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने हमीदिया हॉस्पिटल में हरदा दुर्घटना पीड़ित मरीज़ों का जाना हाल

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने हमीदिया हॉस्पिटल में हरदा दुर्घटना पीड़ित मरीज़ों का जाना हाल
WhatsApp Channel Join Now
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने हमीदिया हॉस्पिटल में हरदा दुर्घटना पीड़ित मरीज़ों का जाना हाल


- परिजन को ढाढ़स बंधाया, समुचित उपचार के दिये निर्देश

भोपाल, 7 फरवरी (हि.स.) । उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बुधवार को हमीदिया हॉस्पिटल में हरदा दुर्घटना पीड़ितों से मुलाक़ात की और कुशल-क्षेम पूछा। उन्होंने मरीज़ों के परिजन को ढांढ़स बंधाया और आश्वस्त किया कि इलाज में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने प्रत्येक मरीज़ के चल रहे उपचार कार्यों की जानकारी प्राप्त कर समुचित उपचार के निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है कि हमीदिया हॉस्पिटल में वर्तमान में हरदा दुर्घटना के 27 पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें 7 महिलाएँ और 20 पुरुष हैं। 11 मरीज़ों की सर्जरी की गयी है। 26 मरीज़ों की स्थिति स्थिर है। एक मरीज़ आईसीयू में उपचाररत हैं। आयुक्त चिकित्सा शिक्षा तरुण पिथौड़े, डीन मेडिकल कॉलेज भोपाल डॉ. सलिल भार्गव, अधीक्षक हमीदिया चिकित्सालय डॉ आशीष गोहिया उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story