उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए दी बधाई
भोपाल, 30 सितम्बर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सुप्रसिद्ध अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा जगत के सर्वोच्च सम्मान 'दादा साहेब फाल्के पुरस्कार' के लिए चयनित होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कहा कि मिथुन दा ने अपने अप्रतिम अभिनय और समर्पण से भारतीय सिनेमा में अमूल्य योगदान दिया है। उनका कार्य सिनेमा प्रेमियों और नई पीढ़ी के कलाकारों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।