मंदसौरः उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने ग्राम रानीखेड़ी में 33/11 के.व्ही. विद्युत उप केन्द्र निर्माण का भूमि पूजन किया
मंदसौर, 30 दिसंबर (हि.स.)। मप्र के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री जगदीश देवड़ा ने मंगलवार को मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रानीखेड़ी में 33/11 के.व्ही. विद्युत उप केन्द्र निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। यह विद्युत उप केन्द्र लगभग 3 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नानालाल अटोलिया, अधीक्षण यंत्री मंदसौर वृत्त राजेश चंद्र जैन, कार्यपालन यंत्री मंदसौर संभाग दीपक बांदिल एवं कार्यपालन यंत्री एसटीसी पीयूष पंवार सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत के क्षेत्र में निरंतर नवाचार करते हुए नए-नए आयाम स्थापित किए गए हैं। विद्युत उत्पादन क्षमता में लगातार वृद्धि की जा रही है, जिससे प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए नए विद्युत ग्रिड एवं उप केन्द्रों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि सरकार नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भी विशेष रूप से कार्य कर रही है। सौर ऊर्जा सहित अन्य नवीकरणीय स्रोतों से विद्युत उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों को सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन हेतु विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, जिससे किसान अपनी खेती के साथ-साथ ऊर्जा उत्पादन में भी सहभागी बन रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में उप मुख्यमंत्रीने क्षेत्रवासियों को इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए बधाई दी और कहा कि प्रदेश सरकार विकास के प्रति प्रतिबद्ध है तथा प्रत्येक क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

