मंदसौर: उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने दिया 2018 की शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने का आश्वासन

मंदसौर: उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने दिया 2018 की शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने का आश्वासन
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने दिया 2018 की शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने का आश्वासन


मंदसौर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 के क्वालिफाइड अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जीत के साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी साथ ही ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पदवृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग कराते हुए उच्च एवं माध्यमिक स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 को पूर्ण कराने की मांग की। उपमुख्यमंत्री ने पात्र अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है की पहली प्राथमिकता में आपकी मांगों को पूर्ण किया जायेगा।

ज्ञात हो कि पिछले तीन-चार वर्षो से पदवृद्धि करते हुए भर्ती पूर्ण करने की मांग हजारों उम्रदराज अभ्यर्थियों द्वारा प्रदेश स्तर पर लगातार की जा रही थी। पात्रता परीक्षा संघ के प्रदेश संयोजक श्यामलाल ‘रविदास’ बीरेंद्र पाटीदार,अजय पाटीदार, दिनेश बामनिया, शबीना शाह, अनुसूर्या, टीना करंजिया आदि ने उपमुख्यमंत्री देवड़ा का आभार जताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story