सतनाः उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री मौर्य ने मां शारदा के किये दर्शन
सतना, 3 मार्च (हि.स.)। उत्तरप्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सतना और मैहर जिले के कार्यक्रमों में शामिल होने रविवार की दोपहर हेलीकॉप्टर से हेलीपैड मैहर पहुंचे। यहां पर विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री मौर्य ने मैहर में मां शारदा मंदिर पहुंचकर मां शारदा देवी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
मैहर के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद उप मुख्यमंत्री मौर्य ने सतना पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत की। सतना पहुंचने पर सांसद गणेश सिंह, पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने अगवानी की।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।