बड़वानी : कांग्रेस का लोकसभा के चुनाव में पूरी तरह से सफाया होना निश्चित : उपमुख्यमंत्री देवड़ा

बड़वानी : कांग्रेस का लोकसभा के चुनाव में पूरी तरह से सफाया होना निश्चित : उपमुख्यमंत्री देवड़ा
WhatsApp Channel Join Now
बड़वानी : कांग्रेस का लोकसभा के चुनाव में पूरी तरह से सफाया होना निश्चित : उपमुख्यमंत्री देवड़ा


बड़वानी, 2 अप्रैल (हि.स.) । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा अपने एकदिवसीय दौरे पर मंगलवार को बड़वानी पहुंचे। उपमुख्यमंत्री ने यहां पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान वे कांग्रेस पर जमकर बरसे। देवड़ा ने कहा कि कहा कि कांग्रेस के राज में सिर्फ एक घंटा बिजली मिलती थी और अब 24 घंटे बिजली मिलती है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता ने स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस ने कोई विकास नहीं किया। कांग्रेस की स्थिति आप लोगों के सामने है। जनता ने उन्हें नकार दिया है।

उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने धारा 370 व राम मंदिर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ वह पार्टी चुनाव लड़ रही है जिसने देश में आतंकवाद फैलाया, देश को गरीबी में धकेल दिया। दूसरी एक तरफ नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनके नेतृत्व में देश दिन-ब-दिन प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के परिवार में आ रहे हैं। कांग्रेस की जमीन खिसक रही है, विचलित होकर कुछ भी बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस का लोकसभा के चुनाव में पूरी तरह से सफाया होना निश्चित है।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story