सभी विभाग पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से बनाएं विकास का एनुअल प्लानः प्रतिमा बागरी

सभी विभाग पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से बनाएं विकास का एनुअल प्लानः प्रतिमा बागरी
WhatsApp Channel Join Now
सभी विभाग पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से बनाएं विकास का एनुअल प्लानः प्रतिमा बागरी


- जिला पंचायत के सामान्य सम्मिलन में शामिल हुईं राज्यमंत्री

सतना, 28 जून (हि.स.)। नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि शासन के सभी विभागों के अधिकारी पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय और सहयोग से विकास का वार्षिक प्लान तैयार करें। उन्होंने कहा कि जिले के विकास और प्रगति के लिए पंचायत प्रतिनिधि और शासकीय अधिकारी विकास कार्यों की पंचवर्षीय कार्य योजना तैयार करें और एक वर्ष में पूरे हो सकने वाले कार्यों को पूरा करने वार्षिक कार्य योजना भी तय करें।

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी शुक्रवार को जिला पंचायत सतना के सामान्य सम्मिलन की बैठक में शामिल हुई और कार्यवाही में हिस्सा लिया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह परिहार, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, जिला पंचायत की समितियों के सभापति ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, तारा पटेल, सुभाष चंद्र बुनकर, हरीशकांत त्रिपाठी, रमाकांत पयासी, सांसद प्रतिनिधि शांतिभूषण पांडेय सहित जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष सोहावल राजेश रावत एवं सभी विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला पंचायत की सामान्य सम्मिलन की बैठक में पिछली बैठक के निर्णयों के पालन-प्रतिवेदन के अलावा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जलजीवन मिशन, जल संसाधन, वन विभाग, विद्युत विभाग की राजीव गांधी ग्रामीण विद्युत योजना, शिक्षा विभाग, खाद्य एवं सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, जिला पंचायत एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से संबंधित एजेंडे और वित्तीय वर्ष 2024-25 की जिला पंचायत की कार्ययोजना पर चर्चा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story