सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों के निराकरण में विभाग अपनी रैंकिंग सुधारें: कलेक्टर

इंदौर, 4 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देंश दिये कि जिले के अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण को विशेष प्राथमिकता दें। प्रतिदिन आने वाले आवेदनों के तत्काल निराकरण की प्रक्रिया प्रांरभ करें। 50 दिन से अधिक की अवधि के कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहे। सभी विभाग सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों के निराकरण में रैंकिंग सुधार के प्रयास करें। अविवादित सीमांकन , नामांतरण, बटवारा सहित विभिन्न प्रकार के राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित करें।
यह निर्देश कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीइओ दिव्यांक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी.अहिरवार, अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा, गौरव बैनल, रोशन राय तथा निशा डामोर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने भिक्षावृत्ति मुक्त इंदौर अभियान के तहत नियमित फालोअप के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में निर्माण कार्यों में हो रही परेशानियों एवं अतिक्रमण संबंधी बाधाओं को हटाए जाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये। बैठक में नल-जल योजनाओं के चल रहे कार्यों एवं 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने धारणाधिकार की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश भी दिये।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर