भोपाल : स्व. पूजा थापक की स्मृति में जनसम्पर्क परिसर में विभागीय अमले ने रोपा पौधा

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल : स्व. पूजा थापक की स्मृति में जनसम्पर्क परिसर में विभागीय अमले ने रोपा पौधा


भोपाल, 12 जुलाई (हि.स.) । जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक पूजा थापक की दो दिन पहले हुई असामयिक मृत्यु ने विभागीय अमले को झकझोर कर रख दिया है। स्व. पूजा थापक की स्मृति में संचालनालय परिसर में शुक्रवार को जनसम्पर्क संचालनालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने एक पेड़ मां के नाम के तहत हरसिंगार का पौधा रोपित किया।

अपर संचालक जी. एस. वाधवा ने कहा है कि विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने संकल्प लिया है कि हम सभी स्व. पूजा थापक की स्मृति में लगाए गए पौधे को वृक्ष बनने तक सहेजेंगे। पौध-रोपण के अवसर पर अपर संचालक संजय जैन, संयुक्त संचालक मुकेश मोदी और घनश्याम सिरसाम, उप-संचालक क्रांतिदीप अलूने, अवनीश सोमकुंवर, टी.के. चटर्जी, संतोष मिश्रा, श्रीमती बिंदु सुनील, अरुण शर्मा, सहायक संचालक अंकुश मिश्रा, राजेश पाण्डेय, सहायक जनसंपर्क अधिकारी महेश दुबे, अनिल वशिष्ठ सहित विभागीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरविंद सावनेर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story