भाेपाल: अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी में उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान के कृषि विभाग ने लगाए स्‍टाल

WhatsApp Channel Join Now
भाेपाल: अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी में उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान के कृषि विभाग ने लगाए स्‍टाल


AI आधारित मोबाइल एप्लिकेशन “फसल केयर” रहा आकर्षण का केंद्र

भोपाल, 10 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लिंक राेड नंबर- 1 स्थित गुलाब उद्यान में अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी एवं अंतरराष्ट्रीय गुलाब महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन आज (शनिवार) से किया जा रहा है। इस अवसर पर उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान (IEHE), भोपाल के कृषि विभाग द्वारा स्थापित कृषि कंसल्टेंसी टीम के स्टॉल ने नवाचार, तकनीक और जनसेवा का उत्कृष्ट समन्वय प्रस्तुत किया।

उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान (IEHE), भोपाल कृषि विभाग द्वारा विकसित विभिन्न कृषि उत्पादों के स्‍टाल लगाकर किसानों, विद्यार्थियों सह‍ित महोत्‍सव में आए लोगों को आधुनिक, वैज्ञानिक तथा व्यवहारिक कृषि तकनीकों से परिचित कराया गया। इसमें सिंदूर, शहद सरसों (हनी मस्टर्ड), जीवामृत, बीजामृत, रीसायकल कागज़ से बने बुकमार्क, जैविक लड्डू, शुभकामना पत्र तथा बी.एस-सी. कृषि के विद्यार्थियों द्वारा तैयार मोबाइल एप्लिकेशन शाम‍िल है।

आकर्षण का केंद्र रहा AI आधारित मोबाइल एप्लिकेशन “फसल केयर”

प्रदर्शनी में उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान (IEHE), भोपाल के कृषि विभाग द्वारा विकसित AI आधारित मोबाइल एप्लिकेशन “फसल केयर” आकर्षण का केंद्र बना रहा। यह ऐप किसानों को फसल की पत्ती का फोटो लेकर रोग की पहचान करने तथा सटीक कृषि परामर्श प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। ऐप विशेष रूप से प्रदेश की प्रमुख फसलों पर केंद्रित है। साथ ही समय पर एवं सही कृषि प्रबंधन के माध्यम से फसल क्षति को न्यूनतम करने की दिशा में एक प्रभावी डिजिटल समाधान प्रस्तुत करता है। ऐप की महोत्‍सव में आए व‍िशेषज्ञों, अधिकारियों एवं आमजन द्वारा प्रसंशा की गई। साथ ही उत्साहजनक फीडबैक भी प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त, कृषि विभाग ने कट फ्लावर (Cut Flower) श्रेणी में अंतरराष्ट्रीय गुलाब महोत्सव प्रतियोगिता में भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई, जिससे संस्थान की उद्यानिकी एवं पुष्प उत्पादन में दक्षता का प्रभावशाली प्रदर्शन हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story