मंदसौर: अभी तक नहीं हुई मूसलाधार बारिश, पेयजल की स्थिति चिंताजनक

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: अभी तक नहीं हुई मूसलाधार बारिश, पेयजल की स्थिति चिंताजनक


मन्दसौर, 9 जुलाई (हि.स.)। नगरपालिका जलकार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को रामघाट परिसर स्थित नवीन फिल्टर प्लांट पर आयोजित हुई। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं जलकार्य समिति के सभापति नीलूश जैन की गरिमामय उपस्थिति में उन्हें सम्मानित किया गया। इस बैठक में मंदसौर नगर व जिले में पर्याप्त वर्षा नहीं होने के कारण शिवना नदी में पानी की आवक नहीं होने की समीक्षा की गई।

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर एवं सभापति श्री जैन ने जुलाई माह के प्रथम सप्ताह तक मंदसौर नगर व उसके आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा नहीं होने के कारण, जो वितरण की व्यवस्था है, उसकी समीक्षा की। नपा के कर्मचारी निसार मोहम्मद ने बैठक में कहा कि शिवना नदी के ऊपरी क्षेत्रों में अभी भी पर्याप्त बारिश नहीं हुई है। इसका कारण यह है कि शिवना नदियों के सभी जल स्रोतों में काफी कम पानी है। ऐसी स्थिति में भी नपा परिषद एक दिन छोड़कर लगभग एक घंटा वितरण कर रही है। नापा के कालाभाटा, रामघाट जल स्त्रोतों में वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुसार पानी की अभी तक पाई जाती है।

बैठक में व्यापक विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि 20 जुलाई तक नगरपालिका वर्तमान समय में जो प्रबंधक वितरण की व्यवस्था करेगी, उसे बनाये रखेगी। यदि 20 जुलाई तक पर्याप्त वर्षा नहीं होती है तथा शिवना नदी के रामघाट व कालाभाटा बांध में पर्याप्त जल वर्षा का नहीं आता है तो 20 जुलाई को पुनः समीक्षा की जाएगी तथा जो भी निर्णय उचित होगा लिया जाएगा।

नापा जलप्रदा शाखा लिपिक मो. शाहिद ने बताया कि नगरपालिका को चम्बल परियोजना योजना से अभी पानी उपलब्ध हो रहा है। 18 चमडी पानी प्रतिदिन चम्बल के कोलवी से आ रहा है। नगरपालिका ने आकस्मिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए 9 दंडनीय दायित्व अदा किए हैं।

बैठक में नपा अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने निर्देश दिए कि आकस्मिक स्थिति में गतिविधियों की प्रत्येक स्थिति कहां से की जा सकती है नपा के कर्मचारियों की कार्य योजना बनाएं तथा उसे अगली बैठक में रखें। यदि अधिगृहित कुओं के अतिरिक्त अन्य कुओं से भी पानी लेने की जरूरत पड़ती है, तो पर्याप्त पानी की प्राप्ति वाले अन्य कुओं की जानकारी भी तैयार रखें। जहां भी पानी की समस्या होती है, वहां तत्काल पाइप लाइन और अन्य जरूरी कार्य किए जाते हैं। लाइनमेन जिस प्रकार मेहनत कर रहे है उसी प्रकार अपना कर्तव्य निभाते रहे। बैठक में धर्मेश राव, शरीफ पठान, विजय परमार, सोहनलाल, नरेंद्र खमेसरा, बद्री भावसार सहित कई कर्मचारी भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झालोया / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story