मंदसौर: हल्की बारिश के साथ दिनभर छाया रहा घना कोहरा

मंदसौर: हल्की बारिश के साथ दिनभर छाया रहा घना कोहरा
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: हल्की बारिश के साथ दिनभर छाया रहा घना कोहरा


मंदसौर, 4 नवम्बर (हि.स.)। रविवार के बाद सोमवार का दिन भी ज्यादा सर्द रहा। जिले में कुछ क्षेत्रों में सुबह के हल्की बारिश हुई वहीं दिनभर घना कोहरा और बादल छाए रहें। अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। जानकारो के अनुसार सोमवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इस दौरान हल्की बारिश की सम्भवना बनी हुई है। ठंड से बचने के लिए लोग को अलाव सहारा ले रहे है वहीं धूप की एक झलक का लोग इंतजार करते रहे।

बाजार में सजी गर्म कपडों की दुकानें

बढती ठंड को देखते हुए बाजार में गर्म कपडों की दुकानें खुल गई है, जहां पर भी ग्राहकों की भीड देखने को मिल रहा हे। दुकानदार भी मौसम से संतुष्ट नजर आ रहे है क्योंकि इस प्रकार का मौसम हर बार दिसम्बर के अंत में आता है लेकिन इस वर्ष यह मौसम दिसम्बर की शुरूआत में ही आ गया है जिससे गर्म कपडों की दुकानों पर ग्राहकी भी बढी है। वहीं गर्म खाद्य वस्तुएं जैसे गराडू, जलेबी की दुकानों पर भी ग्राहकी बढी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story