ग्वालियरः डेंगू मरीज मिलने के बाद बस्तियों में संयुक्त टीम के साथ पहुंचे प्रभारी कलेक्टर, जानी वस्तुस्थिति

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः डेंगू मरीज मिलने के बाद बस्तियों में संयुक्त टीम के साथ पहुंचे प्रभारी कलेक्टर, जानी वस्तुस्थिति


ग्वालियरः डेंगू मरीज मिलने के बाद बस्तियों में संयुक्त टीम के साथ पहुंचे प्रभारी कलेक्टर, जानी वस्तुस्थिति


- डेंगू रोकथाम की मुहिम को और तेज करने के दिए निर्देश

ग्वालियर, 23 सितंबर (हि.स.)। शहर की जिन बस्तियों में डेंगू के अधिक मरीज सामने आए हैं, उन बस्तियों में मलेरिया, स्वास्थ्य एवं नगर निगम की संयुक्त टीम के साथ सोमवार को प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार पहुँचे। उन्होंने शहर के वार्ड-18 के अंतर्गत दीनदयालनगर व वार्ड-19 की विभिन्न बस्तियों तथा अशोक कॉलोनी का जायजा लिया। साथ ही संयुक्त टीम को निर्देश दिए कि डेंगू, मलेरिया एवं मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए चलाई जा रही मुहिम को और तेज करें।

प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार ने कहा कि जिन बस्तियों में डेंगू के अधिक प्रकरण पाए गए हैं, उनमें घर-घर सर्वे का लार्वा नष्ट कराएँ। साथ ही जिन घरों में लार्वा पाया जाए उनसे जुर्माना भी वसूलें। साथ ही इन बस्तियों में भरे हुए पानी की निकासी की व्यवस्था कराएँ और जहाँ पानी की निकासी संभव नहीं हैं उसमें गम्बूशिया मछली सहित लार्वा नष्ट करने में कारगर अन्य दवाएँ डलवाई जाएँ। लार्वा नष्ट करने और मच्छरों से बचाव के संबंध में जनजागरण कार्यक्रम चलाने के निर्देश भी उन्होंने दिए।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनोद कुमार दोनेरिया ने बताया कि जिले में सितम्बर माह तक इस साल डेंगू के 545 मरीज सामने आ चुके हैं, इनमें से 470 मरीज ग्वालियर नगर निगम की विभिन्न बस्तियों में चिन्हित हुए हैं, जिनें वार्ड-18 के अंतर्गत दीनदयालनगर में सबसे अधिक 57 डेंगू मरीज मिले हैं। इसके अलावा वार्ड-20 में 37, वार्ड-26 में 57, वार्ड-24 व 28 में 10 – 10 व वार्ड-29 में डेंगू के 11 मरीज चिन्हित हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में बरई विकासखंड में 23, डबरा में 20, हस्तिनापुर में 11 व भितरवार में 14 मरीज पाए गए हैं। भ्रमण के दौरान अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनोद कुमार दोनेरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story