ग्वालियर में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू, सात दिन में चार मरीजों की मौत
ग्वालियर, 28 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। यहां हर रोज करीब 40 से 50 मरीज डेंगू पॉजिटिव आ रहे हैं। अब तक डेंगू से 692 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इतना ही नहीं बीते सात दिनों में ग्वालियर में डेंगू से चार मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें एक मरीज की मौत शुक्रवार की रात ही हुई है। यहां कमलाराजा अस्पताल में डेंगू से पीड़ित 11 वर्षीय बालक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
डेंगू का बढ़ता ग्राफ देख जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है और शहर में हो रही फॉगिंग और लार्वा नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। इधर, सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने 11 वर्षीय बालक की मौत के मामले में कमलाराजा के पीडियाट्रिक विभाग से रिपोर्ट मांगी है।
जानकारी के अनुसार, कक्षा छठवीं में पढ़ने वाले मुरार बारादरी चौराहा निवासी 11 वर्षीय आदित्य सिंह को तीन दिन पहले लैब से आई रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उसे जयारोग्य अस्पताल समूह के कमलाराजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डेंगू से उसकी प्लेटलेट्स लगातार कम होती जा रही थीं। शुक्रवार की रात उपचार के दौरान आदित्य ने दम तोड़ दिया। इससे पहले 21 सितंबर को हरिशंकरपुम निवासी 35 वर्षीय विवेक यादव, 25 सितंबर को सिरोल निवासी 45 वर्षीय छत्रपाल सिंह सेंगर और 26 सितंबर को गंगा मालनपुर निवासी 75 वर्षीय चतुर सिंह की डेंगू से मौत हो चुकी है।
ग्वालियर में शुक्रवार को ही 320 रोगियों की डेंगू जांच में कुल 57 पॉजिटिव केस पाए गए। इस सीजन जनवरी से अभी तक कुल 9991 रोगियों की डेंगू जांच में कुल 692 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। यह आंकड़ा सरकारी अस्पताल का है। इसमें प्राइवेट हॉस्पिटल का आंकड़ा और जोड़ दिया जाए तो हालत और भयावह होंगे।
जिला प्रशासन, नगर निगम व स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि मलेरिया कार्यालय की टीम नियमित सर्वे कर डेंगू प्रभावित क्षेत्र में जाकर सर्वे तथा दवा का छिड़काव कर रहे हैं। लोगों को डेंगू से बचाव के लिए समझाया भी जा रहा है। साथ ही बुखार के केसों की जांच कर रहे है। जनजागरूकता के लिए नगर निगम के वाहनों के माध्यम से माइकिंग द्वारा डेंगू से बचाव का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।
भोपाल में भी मच्छरों का आतंक
इधर, राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां भी हर क्षेत्र में मच्छरों का आतंक है। जगह-जगह जमा पानी मच्छरों के लिए ब्रीडिंग सेंटर बन गए हैं। शुक्रवार को शहर में 9 डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यही डेंगू के मच्छरों से होने वाली अन्य बीमारियों के प्रसार का प्रमुख कारण है। कोलार में पिछले 10 दिन में स्कूल, अस्पतालों, सुपर बाजार और पैथ लैब तक से डेंगू के लार्वा मिले हैं। जिस पर मलेरिया विभाग व नगर निगम ने मिलकर जुर्माना भी लगाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।