जबलपुर : नर्सिंग स्टूडेंट्स की मांग को लेकर एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन
जबलपुर, 7 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नर्सिंग छात्रों की परीक्षाओं की मांग को लेकर मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में गुरुवार को प्रदर्शन किया। परिषद ने आरोप लगाया कि इस समय प्रदेश में सैकड़ों नर्सिंग कॉलेज ऐसे हैं जिनमें पेपर नहीं हो पा रहे। जिसके चलते कई छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है ।
विद्यार्थी परिषद की मांग है कि जल्द से जल्द नर्सिंग कॉलेज की परीक्षा कराई जाए । मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने छात्रों की मांग को देखते हुए अप्रैल माह में परीक्षा आयोजित करने का आश्वासन दिया है। परिषद ने यह चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि अप्रैल माह में परीक्षा आयोजित नहीं की जाती तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा ।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।