सागर: युवक की हत्या के विरोध में पुलिस पर फेंकी चूड़ियां, लोगों ने किया चक्काजाम
सागर, 10 फ़रवरी (हि.स.)। बीती रात हुई युवक की हत्या के विरोध में शनिवार सुबह परिजनों ने चक्काजाम कर दिया है। युवक के परिजन और अन्य लोग कोतवाली थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों के घर गिराने की मांग कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने पुलिस पर चूड़ियां फेंक कर विरोध जताया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाने से 50 मीटर दूर चकराघाट पर शुक्रवार रात 9.30 बजे 3 बदमाशों ने चाट का ठेला लगाने वाले एक युवक को घेरकर उसकी हत्या कर दी थी। चकराघाट निवासी 29 वर्षीय अमित उर्फ अम्मू दुबे और उसका साथी चकराघाट धनुषधारी मंदिर के सामने किराना दुकान पर खड़े थे। इसी दौरान दो तरफ से आए बदमाशों ने अमित को पेट में बाएं तरफ छुरा मार दिया। वह भागकर चाय की दुकान पर पहुंचा और गिर गया। भीड़ देख आरोपी भाग निकले।
आरोपियों की तलाश में देर रात पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश दी। मृतक का पुश्तैनी मकान भी चकराघाट पर ही है। परिजन मौके पर पहुंचे। घायल को ऑटो से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक चाट का ठेला लगाता था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले युवक का बदमाशों से राह चलते झगड़ा हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।