जबलपुर : अवैध तरीके से लगाए गए यूनीपोल और होर्डिंग को हटाने की मांग
जबलपुर , 7 जून (हि.स.) महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन के द्वारा नगर निगम आयुक्त और महापौर को शहर में लगे अवैध यूनीपोल और होर्डिंग को हटाने के लिए ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि शहर में जनता की सुरक्षा और नियमों को ताक पर रखकर लगाये गये यूनिपोल और अवैध होर्डिंग्स को हटाया जाये।
दरअसल, इस संबंध में निगम अधिकारियों पर आरोप स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा यह भी लगाया गया है कि यूनिपोल्स और होर्डिंग्स की आड़ में अवैध कमाई का खेल चल रहा है। नियमों और निर्देशों को दरकिनार करके शहर में जहां-तहाँ इनको लगाया गया है और लगातार इनकी संख्या बढ़ाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि मानसून आने पर तेज आंधी से पेड़/खंभे तक उखड़कर गिर जाते हैं, ऐसे में ये यूनिपोल कब काल बन जायेंगे, कोई नहीं जानता। स्टूडेंट एसोसिएशन ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही मुंबई में ऐसे ही एक होर्डिंग ने कई लोगों की जान ले ली। क्या जबलपुर नगर निगम ऐसी किसी घटना का इंतज़ार कर रहा है और अगर घटना हो गई तो कौन अधिकारी उसकी ज़िम्मेदारी लेगा।
इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुश चौधरी का कहना है कि होर्डिंग्स और यूनिपोल की नियमों का पालन न होने के बावजूद भी थोड़ी-थोड़ी दूरी में इनको लगा दिया गया है। जोकि किसी खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में एसोसिएशन अधिकारियों को 15 दिन का समय देती है। अगर उन्होंने नियम विरोद्ध तरीके से लगे यूनिपोल और होर्डिंग्स नहीं हटाये तो एसोसिएशन की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।