दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस वे और गरोठ - उज्जैन फोर लेन मार्ग से क्षेत्र का हुआ विकास: सांसद

दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस वे और गरोठ - उज्जैन फोर लेन मार्ग से क्षेत्र का हुआ विकास: सांसद
WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस वे और गरोठ - उज्जैन फोर लेन मार्ग से क्षेत्र का हुआ विकास: सांसद


मंदसौर, 19 अप्रैल (हि.स.)। दस वर्षो में संसदीय क्षेत्र की तस्वीर बदल गई है। नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हैं। 2500 करोड की लागत से गरोठ-उज्जैन फोरलेन मार्ग बनने से क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी। वहीं दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की सौगात मिलने से आवागमन सुगम होने के साथ व्यापार व्यवसाय बढ़ेगा। भानपुरा नहर परियोजना, गरोठ सिंचाई योजना,सुवासरा शामगढ़ सिंचाई योजना से हर गांव के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचने से क्षेत्र के किसान लाभान्वित होंगे। मोदी सरकार ने किसानों और गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया है। उक्त बात भाजपा प्रत्याशी व सांसद सुधीर गुप्ता ने भैसोदा मंडल के ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान कही। सांसद सुधीर गुप्ता ने दुधाखेड़ी माताजी की आरती व दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने भैसोदा मंडल के बुडनपुर ,कुतलखेडी, सातलखेडी, परोनिया, दुधाखेडी, टुंगनी, मिठृनखेडी, हरनावदा, लोटखेडी, खजुराना, खेरखेडी, पांगा, गोविंद खेडा, भैसोदा नगर परिषद,कैसोदा,चैकी,धुंआखेडी,ढाबा,बोरदा, लेदीकला, ओसारा, रायपुरीया, बाबुल्दा, कुकडेश्वर जनसंपर्क कर फिर मोदी सरकार बनाने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story