मप्रः सिंगापुर के हाई कमिश्नर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने की उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात

मप्रः सिंगापुर के हाई कमिश्नर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने की उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः सिंगापुर के हाई कमिश्नर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने की उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात


भोपाल, 28 फरवरी (हि.स.)। सिंगापुर के हाई कमिश्नर सिमोन वोंग वी. कुएन के नेतृत्व में भोपाल प्रवास पर आए प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को यहां मंत्रालय में प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार से सौजन्य भेंट की। हाई कमिश्नर सिमोन वोंग ने दोनों देशों के मध्य उच्च शिक्षा के संदर्भ में समन्वय के साथ बेहतर भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की। वोंग ने साधन एवं संसाधन के आदान-प्रदान के साथ रोजगारोन्मुखी शिक्षण के संबंध में भी व्यापक चर्चा की।

इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव, उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े एवं तकनीकी शिक्षा आयुक्त मदन नागरगोजे सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।

सिंगापुर गणराज्य के प्रतिनिधि मंडल में सिंगापुर के मुंबई में कान्सुलेट जनरल चेओंग मिंग फूंग, फर्स्ट सेक्रेटरी (पॉलिटिकल) सीन लिम, फर्स्ट सेक्रेटरी (इकोनॉमिक) विवेक रघुरमन, सिंगापुर के मुंबई में वाइस कान्सुलेट जनरल (पॉलिटिकल) जैशस लिम शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story