ग्वालियरः कलेक्टर के निर्देश- शहर की खराब स्ट्रीट लाइटें तेजी से सुधारी जाएं
ग्वालियर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। शहर की खराब स्ट्रीट लाइटें तेजी से सुधारी जाएँ। स्ट्रीट लाइट संधारण के लिए अधिकृत कार्य एजेंसी (एचपीएल कंपनी) के माध्यम से तत्परता से यह काम कराएं। कार्य एजेंसी के जिम्मेदार अधिकारी को बुलाकर साफतौर पर बता दें कि कंपनी के लिये यह अंतिम मौका है। यदि कंपनी स्ट्रीट लाइट संधारण ठीक ढंग से करेगी तो उसका बकाया भुगतान भी जल्द से जल्द कर दिया जायेगा।
यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार को शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की समीक्षा के लिये बुलाई गई बैठक में दिए। बाल भवन में हुई बैठक में नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू माथुर, अपर आयुक्त नगर निगम विजय राज व मुनीष सिकरवार तथा स्ट्रीट लाइट व्यवस्था से जुड़े अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैठक में कहा कि यदि संधारण कंपनी द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप स्ट्रीट लाइट ठीक करने का काम कर दिया जाए तो उसके भुगतान में देरी न की जाए। साथ ही कंपनी के जिम्मेदार प्रतिनिधियों को बता दें कि यदि संधारण के काम में और देरी हुई तो नगर निगम की स्ट्रीट लाइट संधारण की व्यवस्था के लिये अन्य विकल्प लागू किया जायेगा। नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उठाए कदमों की जानकारी बैठक में दी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।