मप्रः कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना भाजपा में शामिल, मुख्यमंत्री ने दिलाई सदस्यता

मप्रः कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना भाजपा में शामिल, मुख्यमंत्री ने दिलाई सदस्यता
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना भाजपा में शामिल, मुख्यमंत्री ने दिलाई सदस्यता


भोपाल, 5 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खास और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने शुक्रवार की रात को भोपाल स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली। सीएम डॉ. मोहन यादव ने अंगवस्त्र पहनाकर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

कुछ दिन पहले ही दीपक सक्सेना के छोटे पुत्र अजय सक्सेना भाजपा में शामिल हो गए थे। दीपक सक्सेना कमलनाथ के सबसे करीबी व विश्वास पात्र माने जाते थे। छिंदवाड़ा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत भाजपा के दिग्गज नेताओं ने भी उनके घर जाकर लंबी मुलाकात की थी। सक्सेना शुक्रवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल पहुंचे और उन्होंने भाजपा की विधिवत सदस्यता ले ली।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दो अप्रैल को रोहना जाकर दीपक सक्सेना से मुलाकात की थी। इसके बाद लोगों का मानना था कि दीपक सक्सेना कमलनाथ का साथ नहीं छोड़ेंगे, लेकिन कमलनाथ की समझाइश काम नहीं आई। कमलनाथ के लिए अब तक का यह सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story