चंदेरी: भीषण गर्मी में घटता जलस्तर, बावड़ी, नलकूप सूखने की कगार पर
चंदेरी, 18 मई (हि.स.)। चंदेरी नगर में गर्मी के इस मौसम में जल स्तर लगातार घटता जा रहा है, जिसकी वजह से नलकूप सूखने लगे हैं। इसी बीच नगर के मध्य स्थित मेलाग्राउंड हौज खास तालाब से पिछले एक सप्ताह से दिन और रात मोटर की मदद से पानी बाहर फेंका जा रहा है, जो किसी भी रूप में उपयोग में नहीं लाया जा रहा है। इससे तालाब में पल रही मछली और पर्यावरण को भी खतरे की संभावना निर्मित कर रहा है।
अमृत कलश योजना 2.0 अंतर्गत 75.79 लाख रुपये की लागत से हौज खास तालाब का वाटर बॉडी रिज्यूविनेशन का कार्य संचालित है, जिसमें बिना तालाब का पानी निकाले किनारो पर दीवारों पर कार्य किया जाना संभव नहीं है, जिसमें तालाब की पिचिंग अंदर दीवार पर वाटर प्रूफिंग एवं प्लास्टर आदि का कार्य भी शामिल है। लेकिन इस भीषण गर्मी में इस प्रकार लगातार एक सप्ताह से अधिक समय से इस पानी का बाहर फेंका जाना नगर पालिका चंदेरी सहित ठेकेदार की तकनीकी व्यवस्था पर सवालिया निशान अंकित करता है। गर्मी में वैकल्पिक हल भी खोजा जा सकता था, लेकिन हजारों लीटर बर्बाद किया जा रहा है, तालाब में पल रही मछलियों को तो खतरा है।
इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदेरी रीना सिंह राठौड़ का कहना है कि हौज खास तालाब से पानी निकाले बिना काम किया जाना संभव नहीं है और इसका कोई विकल्प भी हमारे पास उपलब्ध नहीं है इस कारण यह पानी बाहर निकाला जा रहा है।
वहीं तहसीलदार चंदेरी दिलीप दरोगा का कहना है कि आपके द्वारा मुझे हौज खास तालाब से पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से पानी बाहर फैंके जाने की जानकारी प्राप्त हुई है मैं अभी क्षेत्र में हूं कुछ देर पश्चात तालाब जाकर पानी को बाहर फैंके जाने का कारण जानूंगा तथा संबंधित व्यक्तियों से चर्चा भी करूंगा।
ठेकेदार नीरव हाथी शाह का कहना है कि हां पिछले कई दिनों से हौज खास तालाब से पानी बाहर फेंका जा रहा है किंतु बरसात को केवल एक माह शेष बचा है और अभी काम बाकी है तकनीकी व्यवस्था के चलते इस पानी का स्टोरेज कहीं और किया जाना संभव नहीं है इस कारण इस पानी को बाहर निकाला जा रहा है क्योंकि तालाब के अंदर पिचिंग वाटर प्रूफिंग एवं प्लास्टर जैसे कार्य किया जाना अभी शेष है और बरसात से पहले हमें यह कार्य पूर्ण करना है।
हिन्दुस्थान समाचार/निर्मल/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।