राजगढ़ःसड़क हादसे में बाइक चालक की मौत, जांच शुरु
राजगढ़,13 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर करनवास थाना क्षेत्र में दूधी नदी के समीप इंदौर तरफ से जा रही बाइक पैदल जा रहे युवक से टकराकर फिसल गई, हादसे में बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसकी जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित दूधी नदी के समीप इंदौर तरफ से जा रही तेज रफ्तार बाइक पैदल जा रहे दिमागी तौर पर कमजोर व्यक्ति से टकराकर फिसल गई। हादसे में बाइक चालक सुरेन्द्र पुत्र पप्पू मीना को गंभीर चोटें लगी, जिसे 108 एम्बूलेंस वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पैदल जा रहे युवक को भी चोटें लगी, जिसका सिविल अस्पताल ब्यावरा में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।